सम्मान पा प्रतिभागियों ने की सुखद अनुभूति
छपरा (सदर) : प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिले के कोने–कोने से आये सैकड़ों प्रतिभावान छात्र–छात्राएं घंटों चले इस कार्यक्रम बिना किसी परेशानी के अपने–अपने स्थान पर जमे रहे. लगभग चार घंटों तक चले इस कार्यक्रम में अपने अभिभावकों के साथ स्थानीय एकता भवन में पहुंचे छात्र–छात्राओं को समारोह में उपस्थित वक्ताओं द्वारा छात्र–छात्राओं को […]
छपरा (सदर) : प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिले के कोने–कोने से आये सैकड़ों प्रतिभावान छात्र–छात्राएं घंटों चले इस कार्यक्रम बिना किसी परेशानी के अपने–अपने स्थान पर जमे रहे. लगभग चार घंटों तक चले इस कार्यक्रम में अपने अभिभावकों के साथ स्थानीय एकता भवन में पहुंचे छात्र–छात्राओं को समारोह में उपस्थित वक्ताओं द्वारा छात्र–छात्राओं को भविष्य में अपना करियर चुनने, लगन से अपने भविष्य को सुधारने तथा बेहतर नागरिक बनने के सुझावों का खासा असर कार्यक्रम के दौरान दिखा.
प्रभात खबर परिवार के सदस्यों से इस दौरान किसी भी प्रकार की व्यवस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतें न तो अभिभावकों ने की और न छात्र–छात्राओं ने की. कार्यक्रम के दौरान प्रभात खबर परिवार द्वारा दोपहर का लंच उपलब्ध कराने के दौरान भी हर अभिभावकों व उपस्थित प्रतिभावान छात्र–छात्राओं ने शालीनता का परिचय दिया. वहीं, पूरे कार्यक्रम में तालियां गूंजती रहीं. पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति दिखी.
इस दौरान उपस्थित छात्र–छात्राओं, अभिभावकों व बुद्धिजीवियों ने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की है. प्रमाणपत्र व मेडल मिलने के बाद छात्र–छात्राओं के मुंह से प्रभात खबर के प्रतिभा सम्मान के माध्यम से छात्र–छात्राओं में बेहतर करने के लिए लगन जगाने जैसे सामाजिक कार्य के लिए भी सराहना निकली.
* सहयोगियों को भी प्रभात खबर की ओर से किया गया सम्मानित
छपरा : प्रभात खबर के सामाजिक सहभागिता व जिम्मेवारियों के निर्वहन के अभियान की कड़ी में आयोजित द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह में सहयोगी बनी संस्थाओं व बुद्धिजीवियों को भी प्रभात खबर परिवार ने अपने मंच से सम्मानित करने का कार्य किया. उन्हें संस्था की ओर से स्मृति चिह्न् प्रदान किया गया.
जिन संस्थाओं को सराहनीय सहयोग के लिये सम्मानित किया गया, उनमें स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक रमण कुमार झा, रेडियंस इंस्टीट्यूट ऑफ आइटी मैनेजमेंट के राजीव रंजन सिंह, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेंद्र सिंह, रामजंगल सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो सुजीत कुमार सोनी, शिवजन्म राय कॉलेज के प्रो धनंजय सिंह, अंबिका आइटीआइ के निदेशक जयराम सिंह के साथ ही सोलंकी इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रामाकांत सिंह,
राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ रामअयोध्या सिंह, गंगा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव, रामजयपाल कॉलेज के प्राचार्य रामश्रेष्ठ राय, एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण सिंह, सुधा देवी डिग्री महाविद्यालय के सचिव माधव सिंह, एएनडी पब्लिक स्कूल के अनिल सिंह, जगलाल राय कॉलेज के बाबू लाल राय, केसी कॉलेज गौतम स्थान, रिविलगंज शामिल हैं. इसके अलावा मेंटर्स एड्सर्व, मेडिको, ल्यूसेंट इंटरनेशनल गोल के प्रतिनिधियों को भी प्रभात खबर द्वारा सम्मानित कर उनके प्रति आभार प्रकट किया गया.