शिविर में किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
फोटो,नं. – 1( सामग्री का वितरण करते जवान. सिमुलतला. जय प्रकाश नारायण उच्च विद्यालय परिसर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गुरुवार को शिविर आयोजित कर गरीबांे व असहाय लोगों के बीच सामग्री वितरण व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान छात्रों के बीच स्कूली बैग व खेल सामग्री का भी वितरण किया […]
फोटो,नं. – 1( सामग्री का वितरण करते जवान. सिमुलतला. जय प्रकाश नारायण उच्च विद्यालय परिसर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गुरुवार को शिविर आयोजित कर गरीबांे व असहाय लोगों के बीच सामग्री वितरण व नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान छात्रों के बीच स्कूली बैग व खेल सामग्री का भी वितरण किया गया. इस मौके पर चिकित्सक एस हलधर, सेना नायक भी के वर्मा एवं झाझा प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस मौके पर पुलिस जवानों ने बताया कि लोगों के बीच 45 कंबल, 50 स्कूली बैग, 3 वॉलीबॉल एवं 3 फुटबॉल का वितरण किया गया.