झाझा को अनुमंडल बनाने को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं दलित महासभा ने दिया धरना
फोटो,नं.- 8 धरना देते राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, दलित महासभा एवं नाई महासभा के सदस्य.प्रतिनिधि, झाझा झाझा को अनुमंडल बनाने को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग व दलित महासभा की झाझा इकाई व राष्ट्रीय नाई महासभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के बाहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के पश्चात 10 सूत्री मांगों […]
फोटो,नं.- 8 धरना देते राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, दलित महासभा एवं नाई महासभा के सदस्य.प्रतिनिधि, झाझा झाझा को अनुमंडल बनाने को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग व दलित महासभा की झाझा इकाई व राष्ट्रीय नाई महासभा के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के बाहरी परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना के पश्चात 10 सूत्री मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद को सौंपा गया. धरना के बाबत बसपा नेता राजू यादव, पंकज कुमार कुशवाहा, वीरेंद्र ठाकुर, शशिभूषण सिंह, छोटू पंडित, नंद कुमार, गौरव राठौर समेत कई लोगों ने बताया कि जिले में जमुई के अलावा एकमात्र शहरी क्षेत्र झाझा है. जो अनुमंडल बनने के सभी मानक को पूरा करता है. बावजूद इसके राजनीतिक व प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक झाझा को अनुमंडल का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका है. झाझा प्रखंड पूरी तरह पहाड़ी, पठारी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में महादलित एवं पिछड़ी जाति की बहुलता है, जो वषार्ें से विकास की बाट जोह रही है. उपरोक्त लोगों ने बताया कि पूरे बिहार में कई ऐसे अनुमंडल हैं जो अनुमंडल के लिए झाझा से कम पात्रता रखते हैं. बावजूद इसके झाझा अनुमंडल बनने के लिए वर्षों से संघर्ष करता आ रहा है. साथ ही बताया कि यदि झाझा को अनुमंडल का दर्जा अविलंब नहीं मिला तो झाझा की जनता चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक निषाद,वरुण शर्मा,अमित कुमार यादव,कृष्ण कुमार साव,बालेश्वर पासवान समेत बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे.