कला जत्था के कलाकारों को मिला प्रशिक्षण

फोटो: 11 प्रशिक्षण का शुभारंभ करते अतिथि व अन्य.सोनो में आठ दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ प्रतिनिधि, सोनो जिला में संचालित महादलित,अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता एवं समावेशी विकास हेतु वातावरण निर्माण करने में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी संभालने वाले जिला स्तरीय कला जत्था के कलाकारों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:04 PM

फोटो: 11 प्रशिक्षण का शुभारंभ करते अतिथि व अन्य.सोनो में आठ दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ प्रतिनिधि, सोनो जिला में संचालित महादलित,अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता एवं समावेशी विकास हेतु वातावरण निर्माण करने में अहम भूमिका निभाने की जिम्मेदारी संभालने वाले जिला स्तरीय कला जत्था के कलाकारों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण सत्र सोनो में गुरुवार से प्रारंभ हुआ. साक्षरता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय प्रसाद यादव,एसआरजी सकलदीप,प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी,प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक कमला कुमारी आदि अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया गया. कला जत्था के उद्देश्य व जिम्मेदारियों पर साक्षरता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रकाश डाला गया. समाज के अंतिम छोर पर रहने वाले भी शिक्षा व अधिकार को लेकर जागरूक करने के लिये कला-जत्था को दायित्व दिया गया है. इस सत्र में 26 फरवरी तक 24 कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण तक उपरांत 28 मार्च तक सभी पंचायत के चिन्हित मध्य विद्यालय जहां लोक शिक्षण केंद्र स्थापित है. जहां कला का प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर वरीय प्रेरक अरविंद कुमार सिंह,समरकांत दूबे,राजीव कुमार सिंह सहित कई साक्षरता कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version