मोसुल पर दोबारा नियंत्रण के लिए अमेरिका और इराक चलायेगा सैन्य अभियान
वाशिंगटन : अमेरिकी और इराकी बल इराक के दूसरे सबसे बडे शहर मोसुल को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त कराकर उसपर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य अभियान शुरु करने की योजना बना रहे हैं. अमेरिकी केंद्रीय कमान के अधिकारियों ने एक ‘अप्रत्याशित’ कदम के तहत कहा कि यह अभियान अप्रैल-मई में शुरु […]
वाशिंगटन : अमेरिकी और इराकी बल इराक के दूसरे सबसे बडे शहर मोसुल को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से मुक्त कराकर उसपर दोबारा नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य अभियान शुरु करने की योजना बना रहे हैं. अमेरिकी केंद्रीय कमान के अधिकारियों ने एक ‘अप्रत्याशित’ कदम के तहत कहा कि यह अभियान अप्रैल-मई में शुरु हो सकता है.
मोसुल पर वापस नियंत्रण हासिल करने के अभियान की जानकारी के बारे में जारी दुर्लभतम और निराली विज्ञप्ति में सेंटकॉम के अधिकारियों ने कहा कि ‘मुख्य हमलावर बल’ में इराकी सेना की पांच ब्रिगेड होंगी, जो मोसुल को वापस हासिल करने वाले इस अभियान को शुरु करने से पहले अमेरिकी प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण लेंगे.
पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर सेंटकॉम के अधिकारियों ने कहा कि अभियान में शामिल बाकी बल में तीन कुर्द पेशमरगा ब्रिगेड होंगी, जो शहर के उत्तर से इस्लामिक स्टेट को सीमित करने और उन्हें पश्चिम से काटने का प्रयास करेंगी.