परमाणु प्रसार को सबसे बडा खतरा बताते हुए बुश ने लिया ए क्यू खान का नाम

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के चुनाव में एक शीर्ष रिपब्लिकन उम्मीदवार ने परमाणु प्रसार के खतरों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान और उसके नेटवर्क का जिक्र किया. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के पुत्र और पूर्व राष्ट्रपति जॉज डब्ल्यू बुश के भाई जेब बुश ने कल कहा, ‘‘ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:48 PM

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के चुनाव में एक शीर्ष रिपब्लिकन उम्मीदवार ने परमाणु प्रसार के खतरों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान और उसके नेटवर्क का जिक्र किया. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के पुत्र और पूर्व राष्ट्रपति जॉज डब्ल्यू बुश के भाई जेब बुश ने कल कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि आप यूरोप से तकनीक चुराने वाले पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक ए क्यू खान के बारे में जानते हैं या नहीं. वह पाकिस्तान का राष्ट्रीय नायक है.’’ खान (78) ने खुफिया परमाणु प्रसार नेटवर्क चलाने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद उसे 2004 में नजरबंद किया गया था. बाद में, वह इस बात से मुकर गया. अधिकारियों ने 2009 में खान के खिलाफ प्रतिबंध ढीले कर दिए थे.

62 वर्षीय बुश ने वैश्विक मामलों पर शिकागो काउंसिल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि खान खुलेआम घूमता है. उसने पाकिस्तान को परमाणु हथियार बनाने में सक्षम बनाया और उसे इस तकनीक को ईरान और लीबिया को देने की कोशिश करते पकडा गया.बुश इस प्रश्न का जवाब दे रहे थे कि यदि ईरान को परमाणु हथियार चाहिए तो वह उत्तर कोरिया, पाकिस्तान या रुस जैसे पडोसी देशों के पास जाएगा. उन्होंने कहा कि ईरान ने पूर्व में ऐसी कोशिश की हैं. बुश ने कहा कि इसलिए इस संबंध में किसी भी प्रयास को रोकने के लिए वैश्विक प्रयास और संधि बहुत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने, ‘‘ इस प्रकार के और भी कई खतरे हैं लेकिन विश्व में इस समय संभवत: सबसे बडा खतरा यह ही है.’’

Next Article

Exit mobile version