स्टेशन प्रबंधक आरएलपी यादव का सेवा अवधि समाप्त

जीआर कांत बन सकते हैं नए प्रबंधकसिमुलतला . सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक आरएलपी यादव का सेवा अवधि समाप्त हो चुकी है. आगामी 28 फरवरी को वे सेवा निवृत्त कर जायेंगे श्री यादव की जिम्मेदारी पूर्वक एवं सफल कार्य संचालन को लेकर सिमुलतला वासियों की सहानुभूती उनके साथ रहेंगी. स्थानीय लोगों ने उनकी कार्य कुशलता की सराहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 7:04 PM

जीआर कांत बन सकते हैं नए प्रबंधकसिमुलतला . सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक आरएलपी यादव का सेवा अवधि समाप्त हो चुकी है. आगामी 28 फरवरी को वे सेवा निवृत्त कर जायेंगे श्री यादव की जिम्मेदारी पूर्वक एवं सफल कार्य संचालन को लेकर सिमुलतला वासियों की सहानुभूती उनके साथ रहेंगी. स्थानीय लोगों ने उनकी कार्य कुशलता की सराहना की. जानकारी के अनुसार उक्त स्टेशन के नए प्रबंधक लाहाबन स्टेशन के तत्काल स्टेशन मास्टर जीआर कांत बन सकते है. उन्होंने सिमुलतला पर कई वर्षों तक अपना योगदान दिया है. बताते चलें कि बांका जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत तिलकपुर गांव निवासी श्री कांत ने 15 सितंबर 1987 में आसनसोल रेल मंडल के काली पहाड़ी स्टेशन पर अपनी सेवा का प्रारंभिक योगदान दिया था. 18 जून 1997 को उनका स्थानांतरण सिमुलतला स्टेशन पर हुआ.उस समय से अब तक वे सिमुलतला में ही रहे बस कुछ दिनों के लिए उनको लाहाबन भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version