महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार

फोटो,नं.- 7 (खुशी का इजहार करते कार्यकर्ता )लक्ष्मीपुर . मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के इस्तीफे की खबर सुनते ही जदयू कार्यकर्ताओं सहित जनता परिवार के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक -दूसरे को मिठाई भी बांटा. मौके पर जदयू के प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:04 PM

फोटो,नं.- 7 (खुशी का इजहार करते कार्यकर्ता )लक्ष्मीपुर . मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के इस्तीफे की खबर सुनते ही जदयू कार्यकर्ताओं सहित जनता परिवार के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक -दूसरे को मिठाई भी बांटा. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पवन रंजन ने कहा कि बिहार में राजनीतिक उतार-चढ़ाव के सरगर्मी में भाजपा समर्थक जीतनराम मांझी का पूर्ण विराम लग गया है. यह पार्टी के विश्वास की जीत है. बिहार में फिर से नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार बनेगी एवं एक बार फिर बिहार में सुशासन कायम होगा. इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव,प्रखंड प्रमुख नागेश्वर यादव,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,जदयू नेता पप्पल झा,नागेश्वर साह,विभूति मंडल,श्याम सुंदर साह,राजकुमार दास,प्रवीण सिंह,मुकेश यादव,सुधा देवी सहित जदयू,कांग्रेस व राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version