महिला आयोग ने की सुरक्षा कार्य योजना की अनुशंसा

भोपाल : मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य महिला आयोग ने एक राज्य स्तरीय कार्ययोजना की अनुशंसा की है. आयोग की अध्यक्ष उपमा राय ने यह जानकारी आयोग की नीतिगत बैठक में दी. बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करतेहुए राज्य शासन को अनुशंसाएं भेजने का निर्णय लिया गया. सुरक्षा कार्ययोजना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 11:15 AM

भोपाल : मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य महिला आयोग ने एक राज्य स्तरीय कार्ययोजना की अनुशंसा की है. आयोग की अध्यक्ष उपमा राय ने यह जानकारी आयोग की नीतिगत बैठक में दी. बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करतेहुए राज्य शासन को अनुशंसाएं भेजने का निर्णय लिया गया.

सुरक्षा कार्ययोजना में महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करनेवाले उच्च पदस्थ व्यक्तियों के विरुद्ध आचरण संहिता बनाने,साइबर नेटवर्क पर महिलाओं के विरुद्ध साइबर कानूनों का कठोर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, भावी सरकारी नीतियों औरकार्यक्रमों को लैंगिक रूप से संवेदनशील बनाने, स्कूली पाठ्यक्रम में लिंग संवेदनशीलता शामिल करने जैसे सुझाव शामिल हैं.

अनुशंसाओं में इसके साथ ही हिंसा की रोकथाम, सामुदायिक पुलिसिंग में महिला सुरक्षा दल का गठन, घरेलू हिंसा और यौनअत्याचार के मामलों में जांच तथा अभियोजन प्रमाणित करने के लिए समयसीमा निर्धारित करने, पीड़ित महिला को प्रभावीसुरक्षा और विधिक सहायता उपलब्ध कराने, महिला न्यायिक साक्षरता मिशन कोड कार्यक्रम और महिलाओं के विरुद्ध हिंसारोकने में बहुसंस्था भागीदारी आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version