दुबई में गगनचुंबी रिहायशी इमारत में लगी आग

दुबई : दुबई के मरीना जिले में दुनिया की सबसे उंची रिहायशी इमारत आज भयंकर आग की चपेट में आ गई. दुबई में मरीना जिले के पूर्वोत्तर छोर पर स्थित 79 मंजिली रिहायशी टॉर्च टावर की 50वीं मंजिल पर आज तडके आग लग गई. आग लगने के बाद सैकडों लोगों को वहां से बाहर निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 5:14 PM

दुबई : दुबई के मरीना जिले में दुनिया की सबसे उंची रिहायशी इमारत आज भयंकर आग की चपेट में आ गई. दुबई में मरीना जिले के पूर्वोत्तर छोर पर स्थित 79 मंजिली रिहायशी टॉर्च टावर की 50वीं मंजिल पर आज तडके आग लग गई. आग लगने के बाद सैकडों लोगों को वहां से बाहर निकाला गया हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, आग पर सुबह करीब पांच बजे नियंत्रण पा लिया गया.

गगनचुंबी इमारत का उपरी हिस्सा आग से खाक हो गया की चपेट में आ गया जो 336.1 मीटर उंचा था. आग पर काबू पाने के लिए तत्काल दमकल वाहन भेजे गये हालांकि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एक दिन पहले अबू धाबी के मुशफ्फाह औद्योगिक इलाके में भी आग लग गई थी जिसमें विभिन्न देशों के 10 नागरिकों की मौत हो गई. अबू धाबी के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, आग दो मंजिला व्यावसायिक इमारत के पहले तल पर लगी जिसमें सात दुकानें और एक कारों की मरम्मत वाली दुकान थी. इसके बाद आग दूसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में फैल गई जो कामगारों के अवैध ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल होता था. पुलिस ने बताया कि संभवत: गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले दूसरे तल पर अवैध रूप से 10 श्रमिक किराए पर रह रहे थे जिनकी आग में जलने से मौत हो गई और आठ अन्य जख्मी हो गए. पुलिस ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरु कर दी है. अबू धाबी पुलिस ने मामले में इमारत के मालिक, उसके सुपरवाइजर और अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. आग में मारे गए लोगों की पहचान होनी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version