दो बाइक की भिड़ंत में तीन घायल
झाझा . नगर क्षेत्र के सोहजाना के समीप शुक्रवार की देर संध्या दो बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा. कृष्ण मुरारी बंका ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर […]
झाझा . नगर क्षेत्र के सोहजाना के समीप शुक्रवार की देर संध्या दो बाइक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा. कृष्ण मुरारी बंका ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बाराजोर निवासी कमलेश यादव, परसा निवासी धर्मवीर मंडल एवं उपेंद्र मंडल के रुप में की गयी है. कमलेश को जहां जबड़े एवं दांत में चोटें आयी है. वहीं धर्मवीर मंडल का सिर फट गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बाइक की अनियंत्रित एवं तेज रफ्तार के कारण हुई है.