नीतीश महादलित विरोधी: प्रसादी
चकाई. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा इस्तीफा देने को लेकर शनिवार को भी प्रखंड में विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया जारी रही. इसी क्रम में प्रदेश युवा लोजपा अध्यक्ष प्रसादी पासवान ने मुख्यमंत्री मांझी के इस्तीफा देने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हए कहा कि नीतीश, लालू व कांग्रेस का महादलित विरोधी चेहरा खुल […]
चकाई. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा इस्तीफा देने को लेकर शनिवार को भी प्रखंड में विभिन्न दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया जारी रही. इसी क्रम में प्रदेश युवा लोजपा अध्यक्ष प्रसादी पासवान ने मुख्यमंत्री मांझी के इस्तीफा देने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हए कहा कि नीतीश, लालू व कांग्रेस का महादलित विरोधी चेहरा खुल कर सामने आ गया. आज नीतीश कुमार अपने आपको विकास पुरूष कहलाते नहीं थकते. पहले उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया फिर मात्र चंद महीने में मांझी ने कौन सा ऐसा गुनाह कर दिया जो नीतीश कुमार उन्हें हटाने को विवश हो गये. भारतीय जनता पार्टी ने अंत समय तक एक महादलित मुख्यमंत्री का साथ देकर अपना फर्ज निभाया और आगे भी इन दबे कुचले शोषित वर्ग के साथ खड़ी रहेगी.