धान खरीद में हो रही अवैध वसूली
फोटो 8 (प्रखंड कार्यालय में हंगामा करते किसान)झाझा . प्रखंड के किसानों की समस्या घटने के बजाय प्रखंड कर्मियों के मनमानीपूर्ण एवं उदासीन रवैये के चलते दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. नवंबर माह में खरीदी जाने वाली धान की जब फरवरी माह से अधिप्राप्ति शुरू हुई तो इसके साथ ही किसानों की परेशानी […]
फोटो 8 (प्रखंड कार्यालय में हंगामा करते किसान)झाझा . प्रखंड के किसानों की समस्या घटने के बजाय प्रखंड कर्मियों के मनमानीपूर्ण एवं उदासीन रवैये के चलते दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. नवंबर माह में खरीदी जाने वाली धान की जब फरवरी माह से अधिप्राप्ति शुरू हुई तो इसके साथ ही किसानों की परेशानी बढ़ती चली गयी. इस बाबत किसान कपिल माथुरी, बालेश्वर यादव, पप्पू यादव, सुबोध रावत समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि धान अधिप्राप्ति प्रखंड क्रय केंद्र पर प्रतिकिलो एक रुपये की मांग की जा रही है. साथ ही ढुलाई के नाम पर प्रति क्विंटल 20 रुपया मांगा जा रहा है. क्रय केंद्र प्रभारी अजय कुमार सिंह के मनमाने रवैये के कारण कृषक काफी परेशान एवं आाहत हैं. अपनी इन समस्याओं को लेकर कृषकों ने अंचलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याएं सुनाई. अंचलाधिकारी ने कृषकों को समझाते हुए कहा कि अवैध वसूली जानकारी मेरे पास नहीं है. अगर ऐसी बात है तो इसकी गहन जांच-पड़ताल की जायेगी और दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.