मुसीबत में फंसी महिलाओं की मदद करेगा मोबाइल वैन

नयी दिल्ली:राजधानी में असुरक्षित महसूस कर रहीं महिलाएं दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन पर फोन कर मोबाइल वैन की मदद ले सकती हैं. 24 घंटे काम करनेवाली मोबाइल वैन महिला को तत्काल राहत पहुंचायेगी. दिल्ली महिला आयोग के बेड़े में पांच नयी मोबाइल वैन को शामिल किया गया है. इन वैनों को दिल्ली में जिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 7:34 AM

नयी दिल्ली:राजधानी में असुरक्षित महसूस कर रहीं महिलाएं दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन पर फोन कर मोबाइल वैन की मदद ले सकती हैं. 24 घंटे काम करनेवाली मोबाइल वैन महिला को तत्काल राहत पहुंचायेगी. दिल्ली महिला आयोग के बेड़े में पांच नयी मोबाइल वैन को शामिल किया गया है. इन वैनों को दिल्ली में जिलों को पांच जोन में बांट कर तैनात किया जायेगा.

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने हरी झंडी दिखा कर सभी मोबाइल वैन को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुसीबत में फंसी महिलाओं को तत्काल राहत दिलाना मोबाइल वैन का मकसद है. दिल्ली की आबादी के मद्देनजर जल्द ही मोबाइल वैन की संख्या में और इजाफा किया जायेगा.

जरूरत पड़ने पर हाजिर : दिल्ली महिला आयोग द्वारा चलायी गयी मोबाइल वैन में काउंसलर भी मौजूद होगी, जो कानूनी सहायता भी उपलब्ध करायेगी. प्रत्येक वैन दो जिला कवर करेगी. मुसीबत में घिरी महिला 1800-11-9292 पर फोन कर मोबाइल वैन की मदद ले सकेगी. कॉल आने पर जिले की संबंधित मोबाइल वैन को ट्रांसफर कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version