लंदन : ब्रिटेन की तीन स्कूली छात्राओं के बारे में खबर है कि वे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए सीरिया रवाना हो गई हैं. इनमें से दो के परिजनों ने उनसे घर लौट आने के लिए भावुक अपील की है. तीन सहेलियों कादिजा सुल्ताना (17), शमीमा बेगम (15) और 15 वर्षीय एक अन्य लडकी ने मंगलवार को पूर्वी लंदन स्थित अपना घर छोड दिया और इस्तांबुल की उडान में सवार हो गईं. सीरिया जाने के इच्छुक लोगों के लिए तुर्की एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार है.
सुल्ताना के परिजनों ने कहा कि वे उसके जाने से ‘‘पूरी तरह हताश’’ महसूस कर रहे हैं. यह बात उन्होंने एक बयान में कही जो कल पुलिस की ओर से जारी किया गया. परिजनों ने कहा, ‘‘हम सब तुम्हें प्यार करते हैं और पिछले चार दिन दु:स्वप्न जैसे रहे हैं. हमें तुम्हारी बहुत याद आ रही है, खास कर मां बहुत परेशान है. तुम्हारे बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा.’’ शमीमा बेगम के परिवार ने कहा कि उन्हें उसकी ‘‘अत्यंत चिंता’’ है.
परिजनों ने कहा, ‘‘सीरिया एक खतरनाक स्थान है और हम नहीं चाहते कि तुम वहां जाओ.’’ पुलिस का मानना है कि पढाई में अव्वल रही ये तीनों लडकियां दिसंबर में आईएस में शामिल होने गई अपनी एक मित्र के उदाहरण पर चल रही हैं. ब्रिटिश मीडिया ने खबर दी है कि इनकी मित्र के आईएस में शामिल होने के लिए जाने के बाद पुलिस ने इन तीनों लडकियों से इस बारे में पूछताछ की थी कि उनकी मित्र कहां गई है, लेकिन यह पुलिस ने भी नहीं सोचा था कि खुद ये लडकियां भी ब्रिटेन छोड देंगी. आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञों का अनुमान है कि करीब 50 महिलाएं आईएस में शामिल होने के लिए ब्रिटेन से सीरिया गई हैं.