पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
फोटो,नं.- 1 (बच्चों को दवा पिलाते डीएम व अन्य)जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने सदर अस्पताल परिसर में बच्चों को दवा पिलाकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि आगामी 26 फरवरी तक 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों […]
फोटो,नं.- 1 (बच्चों को दवा पिलाते डीएम व अन्य)जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने सदर अस्पताल परिसर में बच्चों को दवा पिलाकर पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री तिवारी ने कहा कि आगामी 26 फरवरी तक 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कठिन पहुंच वाले क्षेत्र,नदी किनारे,ईंट भट्ठा के आस-पास,पहाड़ी क्षेत्र व जंगल के आस-पास रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देना है. एक भी बच्चा छूटने न पाये,इसका बिल्कुल ख्याल रखना है. डीएम ने बताया कि अभियान के दौरान आंगनबाड़ी सेविका,स्वास्थ्य कार्यकर्ता व एएनएम के द्वारा घर-घर घूम कर भी बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी आने-जाने वाले बच्चों को दवा पिलाने के लिए दल के सदस्यों को लगाया गया है. प्रत्येक दल में दो से तीन लोगों को रखा गया है. जबकि दो से तीन दल पर निगरानी हेतु एक पर्यवेक्षक को लगाया गया है तथा पर्यवेक्षक पर निगरानी हेतु प्रखंड मॉनिटर को लगाया गया है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रामप्रताप सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. शुचि प्रसाद सिंह,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ वेदपाल सिंह, एसएमसी अरबिंद कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.