संत निरंकारी शाखा अंबा ने चलाया गया स्वच्छता अभियान
फोटो,नं.-6 (स्वच्छता अभियान चलाते संत निरंकारी के सदस्य )प्रतिनिधि,झाझा रविवार को संत निरंकारी शाखा अंबा झाझा के यूनिट संख्या 1590 के सेवा दल द्वारा सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह की जन्मोत्सव के मौके पर नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक -चौराहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं अंबा स्थित कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण का कार्य किया गया. […]
फोटो,नं.-6 (स्वच्छता अभियान चलाते संत निरंकारी के सदस्य )प्रतिनिधि,झाझा रविवार को संत निरंकारी शाखा अंबा झाझा के यूनिट संख्या 1590 के सेवा दल द्वारा सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह की जन्मोत्सव के मौके पर नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक -चौराहों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं अंबा स्थित कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण का कार्य किया गया. इस बाबत शाखा के मुखी मीठू दास, शाखा प्रभारी चंद्रिका चौधरी, त्रिलोकी शर्मा, पंकज कुमार समेत कई सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि सद्गुरु के जन्म दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र के थाना चौक,राजा-रंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक समेत कई जगहों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. उन्होंने बताया कि स्वच्छ गांव-शहर,हरा-भरा गांव-शहर की बातों का ख्याल रखते हुए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत गांव की सड़कों के साथ-साथ शहर की सड़कों की भी सफाई की जायेगी. विभिन्न जगहों पर फलदार एवं अन्य उपयोगी वृक्षों को भी लगाया जायेगा. ताकि वातावरण शुद्ध रहे एवं व्यक्ति अधिक से अधिक स्वस्थ रह सके. ताकि समाज,राज्य एवं देश का विकास कर सके. इस अवसर पर विजय कुमार शर्मा, विकास कुमार पंडित, शिक्षक करण कुमार, ज्ञानती देवी, शोभा देवी, नीना देवी, मुनी देवी समेत कई लोग मौजूद थे.