जिले के स्थापना दिवस पर सारडानिक्स के बच्चों ने दिखाया जौहर

झाझा. 21 फरवरी को स्व. श्री कृष्ण सिंह की 67 वीं जयंती व जिला स्थापना दिवस के मौके पर झाझा के सारडानिक्स व सनफ्लावर स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए अलग से गैलेरी की व्यवस्था एवं बच्चों द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम को लेकर झाझा वासी काफी प्रफुल्लित है. उक्त बाबत विद्यालय के प्राचार्य विष्णु शर्मा ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 8:04 PM

झाझा. 21 फरवरी को स्व. श्री कृष्ण सिंह की 67 वीं जयंती व जिला स्थापना दिवस के मौके पर झाझा के सारडानिक्स व सनफ्लावर स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए अलग से गैलेरी की व्यवस्था एवं बच्चों द्वारा उत्कृष्ट कार्यक्रम को लेकर झाझा वासी काफी प्रफुल्लित है. उक्त बाबत विद्यालय के प्राचार्य विष्णु शर्मा ने बताया कि सारडानिक्स विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक बैंड वादन एवं आकर्षक रचनात्मक व्यूह रचना के द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम शुरू किया गया. बताया कि विद्यालय के निदेशक ईएम अख्तर द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार नरेंद्र सिंह,जमुई विधायक अजय प्रताप सिंह,चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह, जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी,एसपी उपेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई पदाधिकारियों को स्वागत फूलों का गुलदस्ता एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा अपराजिता साहा द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर किया. उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम् गीत,छात्र ऋषभ द्वारा गीत भी गाया गया. जिला स्थापना दिवस के मौके पर एक साथ इतने कार्यक्रम की प्रस्तुति पर झाझा वासियों में काफी हर्ष है. इसके लिए विद्यालय परिवार सबों का आभार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version