12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री राम चरित्र मानस यज्ञ का शुभारंभ

फोटो: 1 (कलश शोभा यात्रा में भाग लेते श्रद्धालू भक्त) प्रतिनिधि, चकाईप्रखंड के हेठ चकाई गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में सोमवार को श्री रामचरित मानस यज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. इसके पूर्व गांव की 251 कन्या व महिला भक्तों ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा में […]

फोटो: 1 (कलश शोभा यात्रा में भाग लेते श्रद्धालू भक्त) प्रतिनिधि, चकाईप्रखंड के हेठ चकाई गांव स्थित बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में सोमवार को श्री रामचरित मानस यज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया. इसके पूर्व गांव की 251 कन्या व महिला भक्तों ने कलश शोभा यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा में भक्त चहबच्चा आहर से कलश में जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहंुचे. इस दौरान भक्तों के जयकारे व ढ़ोल बाजे की धुन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था. मौके पर रहे यज्ञ समिति सक्रिय सदस्य सह जिला पार्षद सुरेश राम ने बताया कि यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा तथा इस यज्ञ में अयोध्या के महात्मा राम कृष्ण दास, वाराणसी के रणजीत शास्त्री, कुंदन शास्त्री सहित कई विद्वान पंडित शामिल हो कर अपने अमृत रूपी प्रवचन वाणी से ज्ञान की धारा प्रवाहित करेंगे. जिला पार्षद सदस्य श्री राम ने आगे बताया कि यज्ञ में मुख्य रुप से बनारस के ख्यातिलब्ध आचार्य अवधेश शास्त्री हैं. इनके सहयोगी के रूप में पंडित अधीर तिवारी, शालिग्राम पांडेय, अमरनाथ, तनकु पांडेय, मनोहर पांडेय, कारू पांडेय रामचरित मानस पाठ में भाग लेगें. यज्ञ के सफल संचालन में अवध किशोर राम, तिलकधारी राम, भुरेश राम, शुकदेव राम, पवन केशरी, चक्रपाणी मिश्र, अनिल मिश्र, देवेन्द्र उपाध्याय, किशुन उपाध्याय, संतोषी राम, राकेश राम, दिनेश राम सहित ग्रामीण सराहनीय सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें