बैंक प्रबंधक का अपहरणकर्ता गिरफ्तार

झाझा . बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र के रजला स्थित के नरा बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश पासवान एवं पीओ रंजीत कुमार के अपहरणकर्ता थाना क्षेत्र के नरगंजो निवासी रामनिवास वर्णवाल उर्फ मोनू वर्णवाल को झाझा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:04 PM

झाझा . बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र के रजला स्थित के नरा बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश पासवान एवं पीओ रंजीत कुमार के अपहरणकर्ता थाना क्षेत्र के नरगंजो निवासी रामनिवास वर्णवाल उर्फ मोनू वर्णवाल को झाझा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ सियाराम गुप्ता के नेतृत्व में झाझा थाना प्रभारी संजय झा, एसआइ नीरज ठाकुर दल-बल के साथ आरोपी रामनिवास वर्णवाल के घर की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए प्रभारी ने बताया कि अपहरण में शामिल कई लोगों की पहचान हो गयी है. सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version