महिलाओं के हाथों में डाकघर की कमान
अंबाला स्थित सदर बाजार डाकघर की जिम्मेदारी अब महिलाएं ही संभालेंगी. इसकी विधिवत ढंग से शुरुआत मुख्य पोस्टमास्टर जनरल इंदू गुप्ता ने की. प्रदेश में नौ महिला डाकघर खोलने की योजना को मूर्तरूप दिया जाना है. इन्हें पूरी तरह से महिलाएं ही संचालित करेंगी. इस डाकघर में नौ महिलाओं को नियुक्त किया गया है. दरअसल […]
अंबाला स्थित सदर बाजार डाकघर की जिम्मेदारी अब महिलाएं ही संभालेंगी. इसकी विधिवत ढंग से शुरुआत मुख्य पोस्टमास्टर जनरल इंदू गुप्ता ने की. प्रदेश में नौ महिला डाकघर खोलने की योजना को मूर्तरूप दिया जाना है.
इन्हें पूरी तरह से महिलाएं ही संचालित करेंगी. इस डाकघर में नौ महिलाओं को नियुक्त किया गया है. दरअसल भारत सरकार ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हर जिला में एक महिला डाकघर खोलने की योजना को लागू करने के आदेश दिये. यहां जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश भी दे दिये गये हैं, ताकि महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा न हो. बड़ी राशि के भुगतान में भी अब देरी नहीं होगी.