बिना आदेश के कोई भी संवेदक काम नहीं करा सकते हैं : चिराग दा
जमुई. जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र में कुंडघाट से ले कर जन्म स्थान तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोके जाने की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने लिया है. संगठन के सक्रिय सदस्य चिराग दा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोई भी संवेदक भाकपा माओवादी संगठन से अनुमति लेकर […]
जमुई. जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र में कुंडघाट से ले कर जन्म स्थान तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोके जाने की जिम्मेवारी भाकपा माओवादी संगठन के सदस्यों ने लिया है. संगठन के सक्रिय सदस्य चिराग दा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोई भी संवेदक भाकपा माओवादी संगठन से अनुमति लेकर ही क्षेत्र की विकास योजनाओं में काम करायें. यदि कोई संवेदक बिना अनुमति के काम कराते हैं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहेंगे. चिराग दा ने बताया कि संगठन सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुंडघाट से जन्म स्थान तक बने रहे सड़क निर्माण कार्य को ले कर कार्य बंद करने की हिदायत दी थी. इसके बावजूद उसके संवेदक द्वारा कार्य कराया जा रहा था. इस पर सोमवार को कार्रवाई की गयी है. साथ ही कहा कि इस दौरान संगठन के सदस्यों ने मजदूरों के साथ मारपीट नहीं की है और ना ही किसी प्रकार की लेवी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि संगठन ग्रीन हंट का विरोध करती है.