profilePicture

जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक

फोटो,नं.- 1 (बैठक करते जदयू कार्यकर्ता )जमुई. जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को स्थानीय जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी प्रो अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आगामी एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में प्रदेश राजनीतिक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:04 PM

फोटो,नं.- 1 (बैठक करते जदयू कार्यकर्ता )जमुई. जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को स्थानीय जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी प्रो अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आगामी एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में प्रदेश राजनीतिक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने प्रखंड के साथियों की एक टीम बना कर कार्यकर्ताओं की सूची बूथ नंबर सहित जिलाध्यक्ष को 26 फरवरी तक समर्पित कर दें. इसके पश्चात जिलाध्यक्ष के हस्ताक्षर से सभी को परिचय पत्र निर्गत किया जायेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को गंतव्य तक सही सलामत तरीके से जाने की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान पार्टी के साथ धोखाधड़ी करनेवाले नेताओं के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए भर्त्सना की गयी व राज्य में अराजकता फैलाने की भाजपा की कोशिश को लोकतंत्र के लिए भद्दा मजाक करने की भी निंदा की गयी. जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को पटना चलने की तैयारी में अभी से ही पुरजोर तरीके से जुट जाने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से नीतीश कुमार और भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत को हार्दिक बधाई दी. इस अवसर पर इ शंभु शरण, ब्रह्मदेव रावत, मो कैयूम, रविंद्र मंडल समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version