पटना रवाना होंगे छह हजार जदयू कार्यकर्ता
जमुई . एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में प्रदेश जनता दलयू द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिला से छह हजार जदयू कार्यकर्ता रवाना होंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने बताया कि जिला कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं की सूची सौंपा जा रहा है. […]
जमुई . एक मार्च को पटना के गांधी मैदान में प्रदेश जनता दलयू द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिला से छह हजार जदयू कार्यकर्ता रवाना होंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी ने बताया कि जिला कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं की सूची सौंपा जा रहा है. इसे ले कर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला के चारों विधानसभा से हजारों कार्यकर्ता अठाइस फरवरी को भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत के नेतृत्व में पटना जायेंगे.साथ ही बताया कि कार्यकर्ताओं में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से काफी उत्साह है. पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ता नीतीश कुमार और दामोदर रावत के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है. इसे ले कर सभी प्रखंड अध्यक्ष को गुरुवार तक कार्यकर्ताओं की सूची, बूथ नंबर एवं मोबाइल नंबर के साथ जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, ईं. शंभूशरण, रविंद्र मंडल, शीतल मेहता, अरुण भगत, मंटू साव, अरुण कुमार सिंह, सूचित कुमार, देवेंद्र रावत, अब्दुल कैयूम, पवन कुमार रंजन, आजमा अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.