डीजल अनुदान राशि का वितरण

चकाई . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में बुधवार से डीजल अनुदान की तीसरी किस्त का वितरण प्रारंभ किया गया है. उक्त आशय की सूचना प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायतवार वितरण की सूची चिपका दी गयी है. इस संदर्भ में किसान सलाहकार हिमांशु कुमार ने बताया कि 25 फरवरी को चंद्रमंडीह, ठाढ़ी तथा नौआडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:04 PM

चकाई . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में बुधवार से डीजल अनुदान की तीसरी किस्त का वितरण प्रारंभ किया गया है. उक्त आशय की सूचना प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायतवार वितरण की सूची चिपका दी गयी है. इस संदर्भ में किसान सलाहकार हिमांशु कुमार ने बताया कि 25 फरवरी को चंद्रमंडीह, ठाढ़ी तथा नौआडीह पंचायत के किसानों के बीच राशि का वितरण किया गया. वहीं 26 फरवरी को पेटारपहड़ी, नावाडीह, सिल्फरी, चौफला, गजही, सरौन, 28 फरवरी को डढ़वा, घुटवे, पोझा, फरियत्ताडीह एवं बोंगी पंचायत के किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि का वितरण किया जायेगा. वहीं ती र्माच को माधोपुर, कियाजोरी, रामसिंहडीह, दुलमपुर एवं बरमोरिया जबकि 4 मार्च को चकाई, कल्याणपुर, बामदह, रामचंद्रडीह एवं परांची पंचायत के किसानों की बीच डीजल अनुदान की तीसरी किस्त की राशि का वितरण किया जायेगा . श्री हिमांशु ने बताया कि यदि नियत समय पर राशि वितरण के दौरान किसी कारणवश राशि से वंचित किसानों के बीच नौ मार्च को राशि क ा वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version