11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतियाबिंद शिविर संपन्न

फोटो:10(शिविर में मरीजों से मिलती पूर्व सांसद)गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के सोना देवी मेमोरियल अस्पताल में आयोजित तीन दिवसीय मोतियाबिंद शिविर बुधवार को विधिवत संपन्न हो गया. इस अवसर पर झारखंड के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा. निलेंदु दत मिश्रा द्वारा कुल 150 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. समापन समारोह में उपस्थित रहीं बांका के पूर्व […]

फोटो:10(शिविर में मरीजों से मिलती पूर्व सांसद)गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के सोना देवी मेमोरियल अस्पताल में आयोजित तीन दिवसीय मोतियाबिंद शिविर बुधवार को विधिवत संपन्न हो गया. इस अवसर पर झारखंड के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा. निलेंदु दत मिश्रा द्वारा कुल 150 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया. समापन समारोह में उपस्थित रहीं बांका के पूर्व सांसद पुतुल कुमारी अपने संबोधन में कही कि स्व. दिग्विजय सिंह ने गरीबों की सेवा के लिए ही इस हॉस्पिटल की स्थापना की थी. स्थापना के बाद निरंतर आज तक यह अस्पताल गरीब व लाचार लोगों की सेवा कर रहा है. उन्होंने बतायी कि इस अस्पताल के माध्यम से इलाके के मोतियाबिंद रोग से ग्रसित सैकड़ों गरीब और लाचार लोग नि:शुल्क ऑपरेशन करा कर आंख की रोशनी पाये है. पूर्व सांसद ने चिकित्सक डा. निलेंदु के प्रति अपना आभार प्रकट किया. इस दौरान मरीजों की बीच मुफ्त दवा एवं चश्मा भी वितरित किया. डॉ निलेंदु मिश्रा ने कहा कि मैं गिद्धौर की मिट्टी में पला-बढ़ा हूं. इस इलाके के सेवा करना मेरा कर्तव्य है. समापन समारोह मे ंदिनेश सिंह, लालो सिंह, लोजपा प्रदेश युवा महासचिव राष्ट्रदिप सिंह, संतोष कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें