मुस्लिम चरमपंथ से निपटने के लिए फ्रांस ने बनाया सुधारों का पैकेज
पेरिस : फ्रांस ने पेरिस में हाल में हुए हमलों के मद्देनजर मुस्लिमों को बेहतर तरीके से एकीकृत करने और चरमपंथ को रोकने के लक्ष्य से सुधारों का एक पैकेज तैयार किया है. फ्रांस ने कल इन योजनाओं की रुपरेखा तैयार की जिसके तहत एक ‘‘वार्ता मंच’’ गठित किया जाएगा जिसके माध्यम से मुस्लिम समुदाय […]
पेरिस : फ्रांस ने पेरिस में हाल में हुए हमलों के मद्देनजर मुस्लिमों को बेहतर तरीके से एकीकृत करने और चरमपंथ को रोकने के लक्ष्य से सुधारों का एक पैकेज तैयार किया है. फ्रांस ने कल इन योजनाओं की रुपरेखा तैयार की जिसके तहत एक ‘‘वार्ता मंच’’ गठित किया जाएगा जिसके माध्यम से मुस्लिम समुदाय के शीर्ष संघ, बुद्धिजीवी और अन्य प्रमुख लोग सरकार से नियमित वार्ता कर सकेंगे.
गृह मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि अधिकतर ध्यान मुस्लिम धर्मोपदेशकों को प्रशिक्षित करने पर केंद्रित किया जाएगा. सुधार प्रयासों के तहत जेलों में कट्टरवाद पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि पेरिस पर हमला करने वाले दो या तीन हमलावर जेल में कट्टरपंथ के शिकार हुए थे, जहां मुस्लिम मौलवियों की भारी कमी है. गृह मंत्री बर्नार्ड चाजेनेयवे ने कहा, ‘‘ उन्हीं मौलवियों को भर्ती किया जाएगा जिनके पास गणराज्य के मौलिक सिद्धांतों में प्रशिक्षण का नया डिप्लोमा होगा.’’