अफगानिस्तान में ईरानी दूतावास के निकट बम विस्फोट

काबुल: काबुल में आज सुबह एक विस्फोटकों से भरी कार चला रहे आत्मघाती हमलावर ने तुर्की दूतावास के एक वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया.उपगृह मंत्री मोहम्मद अयूब सलांगी ने बताया कि तुर्की दूतावास का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने ईरानी दूतावास के बाहर मीडिया से कहा ‘तुर्की दूतावास के वाहन को निशाना बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 12:34 PM
काबुल: काबुल में आज सुबह एक विस्फोटकों से भरी कार चला रहे आत्मघाती हमलावर ने तुर्की दूतावास के एक वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट किया.उपगृह मंत्री मोहम्मद अयूब सलांगी ने बताया कि तुर्की दूतावास का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने ईरानी दूतावास के बाहर मीडिया से कहा ‘तुर्की दूतावास के वाहन को निशाना बनाया गया , एक व्यक्ति घायल हो गया है और संभवत: चालक की मौत हो गई है.’
यह विस्फोट ईरान के दूतावास के मुख्य द्वार के बाहर हुआ जो काबुल के मध्य स्थित तुर्की मिशन से सटा हुआ है. तालिबान ने विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हुए मीडिया को एसएमएस भेजकर कहा कि ‘विदेशी वाहनों का काफिला’ निशाना था.
अधिकारियों एवं राजनयिकों ने कहा है कि अफगानिस्तान की सरकार को निकट भविष्य में तालिबान के नेतृत्व से वार्ता की उम्मीद है जिससे आगामी एक या दो वर्षों में शांति वार्ता शुरू हो सकती हैं. इस बीच आशंका है कि आतंकवादी हमले तेज कर सकते हैं ताकि वे कोई भी वार्ता होने पर मजबूत स्थिति में हों.

Next Article

Exit mobile version