सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन की हालत स्थिर, ICU में भर्ती
सिंगापुर: सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यी अभी भी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) में जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह ताजा जानकारी ऐसे समय जारी की है जब अफवाहें फैलीं कि 91 वर्षीय नेता का निधन हो गया है. शहर की आर्थिक सफलता में उनकी बड़ी भूमिका मानी जाती […]
सिंगापुर: सिंगापुर के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यी अभी भी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आइसीयू) में जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह ताजा जानकारी ऐसे समय जारी की है जब अफवाहें फैलीं कि 91 वर्षीय नेता का निधन हो गया है.
शहर की आर्थिक सफलता में उनकी बड़ी भूमिका मानी जाती है. ली पीपुल्स एक्शन पार्टी के सह संस्थापक हैं और इस पार्टी ने 1959 के बाद सिंगापुर में शासन किया. निमोनिया से ग्रस्त ली को पांच फरवरी को सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ‘अभी उनकी हालत स्थिर है और उन्हें मैकेनिकल वेंटीलेशन पर रखा गया है. उनके चिकित्सकों ने उन्हें फिर से एंटीबायोटिक्स दवाएं देनी शुरू कर दी हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है.’
ली ने 1965 में स्वतंत्रता के बाद 30 वर्ष से अधिक समय तक सरकार का नेतृत्व किया और उन्होंने सिंगापुर को एक अंतरराष्ट्रीय कारोबार तथा आर्थिक केंद्र बनाया. ली को 1990 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ाना पड़ा था.