तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

चकाई. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन मे गुरुवार को प्रखंड के ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के सरपंच,उपसरपंच, पंच एवं ग्राम कचहरी साचिवों को तीन दिनों तक न्यायिक प्रक्रिया के निष्पादन की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

चकाई. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन मे गुरुवार को प्रखंड के ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के सरपंच,उपसरपंच, पंच एवं ग्राम कचहरी साचिवों को तीन दिनों तक न्यायिक प्रक्रिया के निष्पादन की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. इस मौके पर जमुई व्यवहार न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह प्रशिक्षक पवन कुमार राय ,कामदेव राय, उमाकांत प्रसाद एवं नारायण यादव ने लोगों के पंचायती राज विभाग द्वारा गठित ग्राम कचहरी और उसकी पीठ के कायार्े की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. साथ ही अपने स्तर से छोटे मोटे विवाद का सुलह कर निबटारा कराने के बारे में जानकारी दिया. अधिवक्ता पवन कुमार राय ने बताया की मामले एवं विवादो के सुलह में आप जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका होती है. ग्राम कचहरी में कम खर्च में ही लोगो का काम हो सकता है. मौके पर दर्जनों ग्राम कचहरी प्रतिनिधि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version