Loading election data...

मोसूल में IS आतंकियों ने संग्रहालय में की तोड़फोड़

बगदाद : आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने लोगों के सामने अपना एक और खौफनाक चेहरा पेश करते हुए एक वीडियो जारी किया है. गुरुवार को जारी किए गए पांच मिनट के वीडियो में आइएस के इराक के मसूल शहर में तोड़फोड़ करते दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि आईएस लड़ाके मोसूल शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 12:49 PM
बगदाद : आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने लोगों के सामने अपना एक और खौफनाक चेहरा पेश करते हुए एक वीडियो जारी किया है. गुरुवार को जारी किए गए पांच मिनट के वीडियो में आइएस के इराक के मसूल शहर में तोड़फोड़ करते दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि आईएस लड़ाके मोसूल शहर की हजारों साल पुरानी कालाकृतियों को तोड़ रहे हैं.
यहीं नहीं आतंकियों को कुछ मुस्लिम समुदाय की कलाकृतियों और स्‍थलों में तोड़ फोड़ करते भी देखा गया है जिन्‍हें वे अपने धर्म के खिलाफ मानते हैं.
बताया जा रहा है कि इन आतंकियों ने कई कीमती कलाकृतियों को काला बाजारों में बेच दिया है और अपने हिंसक अभियान के लिए मोटी रकम इकट्ठा कर ली है.
5 मिनट के वीडियो में आईएस आतंकियों को मोसूल संग्रहालय में घुसकर प्राचीन मूर्तियों को हथैाड़े और अन्‍य औजरों की मदद से तोड़ते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आतंकी इन मूर्तियों को तोड़कर उसमें ड्रील करते दिख रहे हैं. इनमें से ज्‍यादातर मूर्तियां सातवीं सदी की हैं.

Next Article

Exit mobile version