रेल बजट में आम लोगों की घोर उपेक्षा

जमुई . सुनहरे सपनों के सौदागर और अंधों के बीच आईना बेचने वाले इस देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा रेल बजट पेश किया है जो कोरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाला है. लेकिन इससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. इस बजट में आम लोगों की घोर उपेक्षा की गयी है. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

जमुई . सुनहरे सपनों के सौदागर और अंधों के बीच आईना बेचने वाले इस देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा रेल बजट पेश किया है जो कोरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाला है. लेकिन इससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. इस बजट में आम लोगों की घोर उपेक्षा की गयी है. उक्त बातें भाकपा के जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि इस बजट में आम लोगों की सुविधा का रत्ती मात्र भी ख्याल नहीं रखा गया है. साथ ही श्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ आगामी दस मार्च को स्थानीय कचहरी चौक पर भूमि अधिग्रहण बिल का होलिका दहन प्रतिरोध सभा में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version