राजग कार्यकर्ताओं की बैठक

होली मिलन समारोह की तैयारी फोटो, नं.- 12 (बैठक करते राजग कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुई आगामी एक मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर राजग कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय लोजपा कार्यालय में हुई. बैठक में उपस्थित राजग कार्यकर्ताओं ने बताया कि आगामी एक मार्च को गठबंधन की ओर से स्थानीय स्टेडियम में काफी धूमधाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 8:03 PM

होली मिलन समारोह की तैयारी फोटो, नं.- 12 (बैठक करते राजग कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुई आगामी एक मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर राजग कार्यकर्ताओं की बैठक स्थानीय लोजपा कार्यालय में हुई. बैठक में उपस्थित राजग कार्यकर्ताओं ने बताया कि आगामी एक मार्च को गठबंधन की ओर से स्थानीय स्टेडियम में काफी धूमधाम एवं रीति-रिवाज के साथ मनाया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें गायिका राधा पांडेय व टी सीरिज के कलाकार भी मौजूद रहेंगे. समारोह को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता पूरे जोश व खरोंस के साथ जुटे हुए हैं. कार्यकर्ताओं ने लोगों से आ ान करते हुए कहा कि उक्त समारोह में सभी धर्म, वर्ग के लोग व सभी बुद्धिजीवी, मीडियाकर्मी आदि भी भाग लें. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, लोजपा प्रदेश महासचिव अनिल सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोती उल्लाह, रालोसपा जिलाध्यक्ष अरुण मंडल, प्रदेश सचिव रविशंकर पासवान, जिला प्रवक्ता उपेंद्र आजाद, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, युवा नेता चंदन सिंह, बुलंद अख्तर, अलाउद्दीन अंसारी, रामवरण यादव, भोला यादव, रंजन सिंह, धीरज कुमार, अभिनव कुमार, गौतम पासवान, उमेश मंडल, रिंकू सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version