श्याम प्रभु संकीर्तन कार्यक्रम 28 को
जमुई . नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित मेसर्स नेशनल एजेंसी के प्रांगण में मारवाड़ी समाज की ओर से पहली बार श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 28 फरवरी को संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्याम प्रभु संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें बिहार व झारखंड के कलाकार भाग लेंगे. […]
जमुई . नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित मेसर्स नेशनल एजेंसी के प्रांगण में मारवाड़ी समाज की ओर से पहली बार श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 28 फरवरी को संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्याम प्रभु संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें बिहार व झारखंड के कलाकार भाग लेंगे. उक्त बातों की जानकारी अमित कुमार,सुरेश भलोटिया,योगेश भालोटिया,राजेश लाठ,प्रकाश भालोटिया व बलभद्र शर्मा ने दी. इन लोगों ने बताया कि एक मार्च को सुबह 7 बजे से निशान पदयात्रा झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी जो शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर झाझा के लिए प्रस्थान करेगी.