कला जत्था के सदस्यों को किया रवाना

फोटो,नं.-1 (हरी झंडी दिखाते डीएम व अन्य)जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में कला जत्था के दो टीम के सदस्यों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता संजय कुमार ने बताया कि महादलित,अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत जन शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 7:03 PM

फोटो,नं.-1 (हरी झंडी दिखाते डीएम व अन्य)जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में कला जत्था के दो टीम के सदस्यों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता संजय कुमार ने बताया कि महादलित,अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत जन शिक्षा निदेशालय पटना के निर्देशानुसार कला जत्था के दो टीम के सदस्यों को जिले के सभी लोक शिक्षा केंद्रों पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए रवाना किया गया है. प्रत्येक टीम में 12-12 कलाकार हैं. कला जत्था के सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में समावेशी विकास एवं साक्षरता हेतु वातावरण निर्माण के लिए नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 153 पंचायतों के लोक शिक्षा केंद्रों में चिह्नित विद्यालयों में आगामी 31 मार्च तक प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नंद किशोर यादव ने अपने संबोधन में कहा कि कला जत्था के सदस्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में अपने कार्यक्रम के माध्यम से साक्षरता के महत्व और शिक्षा के महत्व पर विशेष जागरुकता फैलाने का कार्य करेंगे. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रितेश कुमार, केआरपी संजीव सिंह, त्रिपुरारी सिंह, नंदकिशोर यदुवंशी, रामनरेश यादव, पंकज यादव, कालो कुमारी, ईश्वर यादव, अरुण सिंह, सूरज शेखर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version