सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला की मौत
बरहट . बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को टेंगहरा निवासी 70 वर्षीय कंचन देवी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार कंचन देवी छप्परघुट्ठू गांव के समीप सड़क पार कर भट्ठा बहियार जा रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही ऑटो क ी चपेट में वह आ गयी. जिससे उसकी […]
बरहट . बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को टेंगहरा निवासी 70 वर्षीय कंचन देवी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार कंचन देवी छप्परघुट्ठू गांव के समीप सड़क पार कर भट्ठा बहियार जा रही थी. इसी दौरान तेज गति से आ रही ऑटो क ी चपेट में वह आ गयी. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए अवर निरीक्षक रामप्रताप पासवान ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मौत के कारणों की छानबीन कर रही है.