प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं सिंगापुर के प्रधानमंत्री
सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग दो सप्ताह पहले प्रोस्टेट कैंसर के लिए हुए सफल आपरेशन के बाद अब स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. वरिष्ठ मंत्री गो चोक तुंग ने यह जानकारी दी. कुछ साल पहले अपना भी इसी प्रकार का आपरेशन करवा चुके तुंग ने बताया, ‘‘ मैंने प्रधानमंत्री ली से बात […]
सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग दो सप्ताह पहले प्रोस्टेट कैंसर के लिए हुए सफल आपरेशन के बाद अब स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. वरिष्ठ मंत्री गो चोक तुंग ने यह जानकारी दी. कुछ साल पहले अपना भी इसी प्रकार का आपरेशन करवा चुके तुंग ने बताया, ‘‘ मैंने प्रधानमंत्री ली से बात की थी. उनकी सेहत में अच्छी तरह सुधार हो रहा है.’’
तुंग के हवाले से चैनल न्यूज एशिया ने बताया, ‘‘ उनका प्रोस्टेट आपरेशन सफल रहा और पैथोलोजिकल जांच में भी सब कुछ ठीक है. वह ठीक हो जाएंगे.’’ उन्होंने इसके साथ ही जनता से भी अपील की कि वह मौजूदा प्रधानमंत्री के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के सरकारी बयानों पर यकीन करें और अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.
91 वर्षीय यू को निमोनिया के चलते पांच फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया है कि उनकी हालत में थोडा सुधार है लेकिन वह आईसीयू में रहेंगे.