फ्रीटाउन : इबोला के कारण अपने एक सुरक्षाकर्मी की मौत को लेकर सिएरा लियोन के उप राष्ट्रपति सैम सुमाना ने कुछ समय के लिए एकांत में रहने का फैसला किया है. सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया है कि देश में इबोला के बढते नए मामलों के कारण यातायात प्रतिबंध फिर से लगा दिए गए हैं.
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सुमाना ने खुद को एकांत में रखने का फैसला किया है और वे स्वास्थ्य अधिकारियों की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं.’’ चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि सुमाना के अंगरक्षक जॉन कोरोमा (42) की शुक्रवार को इबोला के कारण मौत हो गई. उप राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सुमाना खतरे में नहीं हैं लेकिन उन्होंने अगले 21 दिनों तक अपने कार्यालय से दूर रहने का फैसला किया है और राजधानी के पश्चिम में स्थित अपने घर से काम जारी रखेंगे.