जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं मे हर्ष

फोटो 10( खुशी का इजहार करते भाजपा कार्यकर्ता)जमुई. जम्मू -कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल है. जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत के नेतृत्व में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं में बैंड बाजे के साथ पूरे नगर में जुलूस निकाला. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता यह नारे लगा रहे थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 7:03 PM

फोटो 10( खुशी का इजहार करते भाजपा कार्यकर्ता)जमुई. जम्मू -कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल है. जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत के नेतृत्व में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं में बैंड बाजे के साथ पूरे नगर में जुलूस निकाला. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता यह नारे लगा रहे थे कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी- वो कश्मीर हमारा है. जम्मू -कश्मीर में पहली वार पीडीपी भाजपा गठबंधन की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौक पर जम कर आतिशबाजी की. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर की मुद्दे पर अपनी जान तक कुर्बान कर दी थी. जिसके परिणाम की परिणति के रूप में वहां के जनता ने उनके सपनों को पूरा करने के लिए उद्गार मत के द्वारा प्रकट किया है.इसके लिए वहां की जनता धन्यवाद की पात्र है. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, मुंगेर जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, लाल मोहन गुप्ता, विनय पांडेय, अनिल कुमार पाठक, शंभू राम, दूर्गा केशरी, कार्तिक वर्मा, संजय सौरभ, सोने लाल पासवान,मुरारी झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version