जंयती पर याद किये गये पूर्व विधायक स्व फाल्गुनी यादव
फोटो-4 ( मौके पर उपस्थित लोग)चकाई. भाजपा नेता सह चार बार चकाई के विधायक रहे स्व फाल्गुनी प्रसाद यादव का 73 वीं जयंती रविवार को महाविद्यालय परिसर में मनाया गया. मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस दौरान उनकी पत्नी सावित्री देवी, पुत्र विजय शंकर यादव, […]
फोटो-4 ( मौके पर उपस्थित लोग)चकाई. भाजपा नेता सह चार बार चकाई के विधायक रहे स्व फाल्गुनी प्रसाद यादव का 73 वीं जयंती रविवार को महाविद्यालय परिसर में मनाया गया. मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस दौरान उनकी पत्नी सावित्री देवी, पुत्र विजय शंकर यादव, पौत्र पार्थ शंकर. प्राचार्य प्रदीप कुमार, भाजपा नेता गौरीशंकर मधुप , भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर राय , अंगराज राय, संतु यादव , मनोरंजन पांडेय सहित अन्य लोगों ने अपने संबोधन में स्व यादव को राजनैतिक गुरुबताते हुए कहा कि उनके अधूरे सपना को पूरा करना ही हमलोगों का उद्देश्य होना चाहिये तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सर्व सम्मति से तय किया गया कि एक टस्ट बना कर उनकी जयंती एवं पुण्यतिथि धूम धाम से मनाया जाय जो गैर राजनैतिक हो तथा उसमें सभी लोग शामिल हों. इस दौरान फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में स्व यादव की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की भी बात की गयी. मौके पर शिबू पांडेय, नारायण राम, विद्यानंद यादव, शिवनारायण यादव, चंद्रशेखर जी, बिंदेश्वरी यादव, सुरो राय, नुनधन वर्मा, बालेश्वर तांती, गौखुल प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता श्याम सुंदर राय ने की जबकि मंच संचालन प्रोफेसर महेंद्र राय ने किया.