अफगानिस्तान में हिमस्खलन और बाढ से मरने वालों की संख्या 250 पहुंची

काबुल : राजधानी काबुल के करीब एक पर्वतीय घाटी में भीषण हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या 198 पहुंच गई और बुलडोजर तथा अन्य मशीनरी ने सडकें साफ कीं तथा बचाव दल सुदूरवर्ती गांवों में पहुंचने में सफल रहा. इन गांवों से करीब एक सप्ताह से संपर्क कटा हुआ था. काबुल से सौ किलोमीटर दूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 3:12 PM

काबुल : राजधानी काबुल के करीब एक पर्वतीय घाटी में भीषण हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या 198 पहुंच गई और बुलडोजर तथा अन्य मशीनरी ने सडकें साफ कीं तथा बचाव दल सुदूरवर्ती गांवों में पहुंचने में सफल रहा. इन गांवों से करीब एक सप्ताह से संपर्क कटा हुआ था.

काबुल से सौ किलोमीटर दूर पंजशीर प्रांत के प्रांतीय पुलिस उपप्रमुख नजीमुददीन खान ने आज कहा कि बचावकर्मियों ने बर्फ हटाकर महिलाओं तथा बच्चों सहित कई शव बरामद किये. अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि देशभर में हिमस्खलनों तथा बाढ से मरने वालों की संख्या 247 हो गई है.

Next Article

Exit mobile version