पंचायत समिति की बैठक में हंगामा

खैरा . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक शुरू होते ही सभी पंचायत समिति सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि हमलोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है और हमें हमारे अधिकार से सरकार वंचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:03 PM

खैरा . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक शुरू होते ही सभी पंचायत समिति सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि हमलोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है और हमें हमारे अधिकार से सरकार वंचित कर रही है. जो कहीं से उपयुक्त नहीं है. बैठक के दौरान मनरेगा, बीआरजीएफ आदि में चयनित योजना को पारित किया गया तथा जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बना है वहां भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा एक ही शिक्षक को तीन-तीन विद्यालय का प्रभार देने पर उक्त शिक्षक के द्वारा मध्याह्न भोजन में मनमानी का आरोप लगाया गया. क्षेत्र में राशन कार्डधारियों की परेशानी के बाबत पूछे जाने पर प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि कम अनाज उपलब्ध होने के कारण कार्डधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में बीडीओ स्नेहिल आनंद, अंचलाधिकारी मो. शाहजहां खां, सीडीपीओ ज्योति, मुखिया मुरारी सिंह, मनोज गुप्ता, रंजीता कुमारी, कृष्णा यादव, ब्रह्मदेव रविदास, योगेंद्र साव, दीपक हेंब्रम, बमबम पंडित, अनिल यादव, मदन मोहन सिंह, रुणा देवी समेत दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version