राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
फोटो : 2(धरना देते रालोसपा कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुईकिसानों की समस्याओं को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय कचहरी चौक पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य के किसान बदहाल हैं. राज्य सरकार की ओर से किसानों के समस्याओं के समाधान […]
फोटो : 2(धरना देते रालोसपा कार्यकर्ता)प्रतिनिधि, जमुईकिसानों की समस्याओं को लेकर रालोसपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय कचहरी चौक पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य के किसान बदहाल हैं. राज्य सरकार की ओर से किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. किसान दिन-प्रतिदिन बदहाल होते चले जा रहे हैं और अधिकारी मालामाल होते चले जा रहे है. धान खरीद के नाम पर लूट-खसोट मची हुई हैं. किसानों को धान का समुचित मूल्य नहीं मिल रहा है. किसानों को खेती के लिए सही तरीके से बिजली मिल नहीं रही है. युवा जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने कहा कि किसानों की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है. आविद कौशर ने कहा कि किसानों को समुचित दर पर बीज व खाद नहीं मिल रही है. सिर्फ उन्हें अंग दान पर नाम पर झूठा आश्वासन दिया जा रहा है. जिससे किसान खेती को छोड़ कर दूसरे प्रदेशों में मजदूरी के लिए पलायन हो रहे है. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष करीना पासवान, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रिता सिन्हा, रीना देवी, पवन कुमार, मुरारी मंडल, प्रकाश मलिक, सुचित्रा देवी, पवन कुमार, विकास वर्मा, कृष्णा प्रसाद मंडल, जयसेखार मांझी आदि मौजूद थे.