शादी का एक अनोखा बायोडाटा

आज के दौर में इंटरनेट के जरिये शादी के लिए रिश्ता ढूंढ़ना आम बात है. एक लड़की के मां-बाप ने भी यही किया. इसके लिए वेबसाइट पर जो वैवाहिक विज्ञापन डाला गया, वह उसी पुराने ढर्रे का था जिसमें लड़की को सुशील, सुंदर, कमाऊ, उच्च कुल वगैरह का बताया जाता है. लड़की को यह अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 10:10 AM

आज के दौर में इंटरनेट के जरिये शादी के लिए रिश्ता ढूंढ़ना आम बात है. एक लड़की के मां-बाप ने भी यही किया. इसके लिए वेबसाइट पर जो वैवाहिक विज्ञापन डाला गया, वह उसी पुराने ढर्रे का था जिसमें लड़की को सुशील, सुंदर, कमाऊ, उच्च कुल वगैरह का बताया जाता है. लड़की को यह अपने स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला लगा. इसके बाद उसने एक ‘बगावती’ विज्ञापन पोस्ट किया, जो इन दिनों चर्चा में है.

सेंट्रल डेस्क

बेंगलुरु की 24 साल की इंदुजा पिल्लई ने वेबसाइट बना कर उसमें अपना जो वैवाहिक प्रोफाइल (बायोडाटा) डाला है, उसने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है. तीन हफ्तों में इसे दो लाख 30 हजार लोग देख चुके हैं. दकियानूसी लोग भले इस पर हैरान हों, पर इंदुजा की हिम्मत को दाद देनेवालों की कमी नहीं है. उन्हें शादी के दर्जन भर प्रस्ताव भी मिले हैं, जिनमें कई विदेशी लड़के हैं. लुकास रॉसेनटॉक ने ट्विटर पर इंदुजा से पूछा है, क्या गैर-भारतीय का रिश्ता भी कबूल होगा? इंदुजा देश की बहुत-सी महिलाओं के लिए मिसाल बन गयी हैं. एक ने फेसबुक पर लिखा है, ‘तुम मेरे दिमाग को पढ़ सकती हो. मैं भी यही करना चाहती हूं, लेकिन मुङो मेरे माता-पिता अनुमति नहीं देंगे.’ एक अन्य ने लिखा, ‘तुम बिल्कुल वैसी ही हो, जैसी मैं 20 साल पहले थी.’

आखिर इंदुजा को ऐसा करना क्यों पड़ा? मध्य फरवरी में एक प्रमुख वैवाहिक वेबसाइट पर पिल्लई दंपती ने अपनी बेटी की शादी के लिए विज्ञापन डाला जो इंदुजा को कतई रास नहीं आया. विज्ञापन कुछ इस प्रकार था, ‘ग्रूम वांटेड, आइ एम अ सॉफ्टवेयर इंजीनियर’ (वर चाहिए, मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं). इसमें आगे लिखा था कि ‘हम तमिल हैं और हमें अपनी इकलौती बच्ची के लिए अच्छे वर की तलाश है.’ इंदुजा के मुताबिक उन्हें यह बुरा लगा, क्योंकि इस वेबसाइट में हर विज्ञापन को पढ़ कर ऐसा लगता है जैसे कि लड़की शादी के लिए मरी जा रही हो.

छोटे शहर में पली-बढ़ी इंदुजा ने हाल ही में बेंगलुरु की एक टेक्नोलॉजी कंपनी ‘ट्रिपीगेटर’ में बतौर ‘ग्रोथ कैटेलिस्ट’ काम करना शुरू ही किया है. इंदुजा के अनुसार उसके माता-पिता ने बहुत सी बातों को विज्ञापन में गलत ढंग से पेश किया है. वह कहती हैं, ‘मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं ही नहीं! मुङो बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम करना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता. मैं एक उद्यमी लड़की हूं, जिसने अपने कैरियर की शुरुआत अभी की ही है.’ 24 घंटे के अंदर ही इंदुजा ने अपना प्रोफाइल वैवाहिक वेबसाइट से हटा दिया, और खुद की एक वेबसाइट ें118.्रल्लँि4Aं.ूे बनायी. इसमें इंदुजा ने अपनी पसंद-नापसंद का जिक्र करते हुए बताया है कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए, जो इस प्रकार है :

1- एक ऐसा आदमी जो अपने लिए कमा सके और अपनी नौकरी से नफरत न करता हो.

2- जो अपने माता-पिता के प्रति उदार हो, लेकिन परिवार से पूरी तरह बंधा हुआ ना हो.

3- जिसकी आवाज व व्यक्तित्व दमदार हो और अपनी बातें सबके सामने रख पाने में सक्षम हो.

4- वह दाढ़ी वाला हो तो अच्छा रहेगा और उसमें दुनिया देखने की ललक हो.

इंदुजा ने खुद के बारे में भी कई बातें साझा की हैं, जैसे कि ‘मैं आम महिलाओं जैसी नहीं हूं. मैं मोटा चश्मा पहनती हूं और उनमें काफी भद्दी भी दिखती हूं. न ही मुङो किताबों से लगाव है और न ही टीवी देखने में दिलचस्पी. मैं शादी के लायक चीज नहीं हूं. शादी के लिए अपने बाल कभी नहीं बढ़ाऊंगी. मैं दोस्ताना भाव रखती हूं, लेकिन दोस्ती को महत्व नहीं देती. मैं लाइफ-लांग गारंटी के साथ आऊंगी और जीवनभर के लिए कमिटेड रहूंगी. मुङो शौक है तो सिर्फ अंगरेजी फिल्मों का और दुनिया घूमने का.’

इंदुजा की इन बातों को पढ़ कर कई लोगों ने ट्वीट किया है, जिसमें वर्षा कुलकर्णी कहती है, ‘5 फुट, 63 किलो वजन की इस महिला को मेरा सलाम! सच में तुम शादी के लिए नहीं बनी हो. तुमने भारत की कई लड़कियों के मन की बातें कह डालीं. हैट्स ऑफ टू यू!’ इंदुजा लिखती हैं, ‘मैं केवल 24 साल की हूं. अभी तक शादी के लिए तैयार नहीं हूं. मैंने दुनिया को जानना शुरू ही किया है. मुङो अभी और वक्त चाहिए. हमारे देश में लोग मानते हैं कि यदि लड़की की उम्र 30 साल से ज्यादा हो जाये, तो शादी के लिए लड़का नहीं मिलेगा. आखिर इस तरह की समय-सीमा किसने तय की है?’

इंदुजा की इस हरकत पर उनके माता-पिता हैरान रह गये थे. लेकिन अब वे सबकुछ समझ गये हैं और इसका भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. इंदुजा कहती हैं, ‘उन्होंने मेरी सराहना की. वे जानते हैं कि मैं किस चीज के लायक हूं और मुङो क्या हासिल करना है.’ पिल्लई की शादी का विज्ञापन तमिल प्रेस का चर्चा का विषय बन गया है. रियल इस्टेट से जुड़े इंदुजा के पिता के पास अब जो भी शादी के प्रस्ताव आते हैं, उन्हें वे इंदुजा के वैवाहिक पेज का लिंक भेज देते हैं. पिल्लई कहते हैं, ‘अगर दम है तो मेरी बेटी की दलीलों का सामना करो!’

(इंडियन एक्सप्रेस से साभार)

Next Article

Exit mobile version