Advertisement
‘फुलब्राइट नेहरु डिसटिंगुइश्ड चेयर” सम्मान के लिए भारतीय डाक्टर चयनित
वाशिंगटन: भारतीय मूल के एक प्रमुख अमेरिकी डाक्टर को ‘फुलब्राइट नेहरु डिसटिंगुइश्ड चेयर टू इंडिया’ के लिए चुना गया है. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अहमदाबाद का एचएल त्रिवेदी प्रतिरोपण विज्ञान संस्थान इस कार्यक्रम के तहत डॉक्टर राहुल जिंदल की मेजबानी करेगा. संस्थान हर वर्ष करीब 400 गुर्दा प्रतिरोपण करता है और उसने […]
वाशिंगटन: भारतीय मूल के एक प्रमुख अमेरिकी डाक्टर को ‘फुलब्राइट नेहरु डिसटिंगुइश्ड चेयर टू इंडिया’ के लिए चुना गया है. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अहमदाबाद का एचएल त्रिवेदी प्रतिरोपण विज्ञान संस्थान इस कार्यक्रम के तहत डॉक्टर राहुल जिंदल की मेजबानी करेगा.
संस्थान हर वर्ष करीब 400 गुर्दा प्रतिरोपण करता है और उसने नूतन प्रतिरोपण सहनशीलता मॉडल विकसित किए हैं. डॉक्टर जिंदल मैरीलैंड में बेथेस्डा के ‘यूनीफाम्र्ड सर्विसेज यूनीवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज’ में सर्जरी एवं वैश्विक स्वास्थ्य के प्रोफेसर हैं.
‘फुलब्राइट नेहरु डिसटिंगुइश्ड चेयर’ कार्यक्रम के तहत तीन से 12 महीने की समयावधि में करीब 40 उत्कृष्ट व्याख्यान, उत्कृष्ट अनुसंधान एवं उत्कृष्ट व्याख्यान, अनुसंधान सम्मान होते हैं. ‘फुलब्राइट डिसटिंगुइश्ड चेयर’ कार्यक्रम में सम्मान को ‘फुलब्राइट स्कालर प्रोग्राम’ में सबसे प्रतिष्ठित नियुक्ति के तौर पर देखा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement