लंदन : देश के आईटी हब से मशहूर बेंगलुरुरहने के लिए दुनिया में सबसे सस्ते शहरों में से एक है. यही नहीं पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कही जाने वालीकराची भी सबसे सस्ते शहरों में शुमार है. एक इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट नामक संगठन ने मंगलवार को वैश्विक स्तर पर किए गये अपने सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह बात कही है.
न्यूयार्क को आधार मानते हुए दुनिया के कुल 133 शहरों के बीच ‘वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग रिपोर्ट 2015’ सर्वे में सिंगापुर लगातार दूसरे वर्ष सबसे महंगे शहरों में शीर्ष पर है. उसके बाद पेरिस, ओस्लो, ज्यूरिक और सिडनी शीर्ष पांच स्थान पर हैं.
रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में अंतिम 6 सस्ते शहरों में 4 भारतीय शहर हैं. जिसमें मुंबई, चेन्नई और नयी दिल्ली में रहना सस्ता है.बेंगलुरुके बाद पाकिस्तानी शहर कराची भी दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में से एक है. इसमें 133वें स्थान पर बेंगलुरुऔर कराची हैं, 130वें पर मुंबई, चेन्नई 129वें और नयी दिल्ली 128वें स्थान पर है.
यह सर्वे 400 अलग-अलग सेवाओं और उत्पादों की कीमतों को ध्यान में रखकर किया गया है. जिसमें 160 सेवाओं और उत्पादों मेंभोजन, पेय, कपड़े, घरेलू आपूर्ति और व्यक्तिगत देखभाल आइटम, घर के किराए, परिवहन, उपयोगिता बिल, निजी स्कूलों, घरेलू नौकर और मनोरंजन की लागत भी शामिल है.