इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा भंग करने की चेतावनी दी
पेशावर : पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के अध्यक्ष इमरान खान ने चेतावनी दी कि अगर पांच मार्च को होने जा रहे सीनेट के चुनावों में खरीद फरोख्त हुई तो वह खैबर पख्तूनख्वा असेंबली को भंग कर देंगे. खान ने खैबर पख्तूनख्वा में सीनेट के चुनावों में खरीद फरोख्त की बढती आशंका के बीच यह बात […]
पेशावर : पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ के अध्यक्ष इमरान खान ने चेतावनी दी कि अगर पांच मार्च को होने जा रहे सीनेट के चुनावों में खरीद फरोख्त हुई तो वह खैबर पख्तूनख्वा असेंबली को भंग कर देंगे.
खान ने खैबर पख्तूनख्वा में सीनेट के चुनावों में खरीद फरोख्त की बढती आशंका के बीच यह बात आज दोपहर को पेशावर में कही. उन्होंने कहा कि अगर सदन में अपेक्षित सीटों के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक ए इन्साफ सीटें नही जीत पाई तो वह प्रांतीय विधानसभा भंग करने में नहीं हिचकिचाएंगे.