दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर चाकू से हमला

वाशिंगटन/सोल : दक्षिण कोरिया में अमेरिका के राजदूत मार्क लिपर्ट पर आज सुबह सोल में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया. राजदूत के चेहरे पर 80 टांके लगे हैं. हमलावर ने एकीकृत कोरिया की मांग के पक्ष में नारे लगाते हुए हमला किया. 42 वर्षीय लिपर्ट की हालत स्थिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2015 9:15 PM

वाशिंगटन/सोल : दक्षिण कोरिया में अमेरिका के राजदूत मार्क लिपर्ट पर आज सुबह सोल में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया. राजदूत के चेहरे पर 80 टांके लगे हैं. हमलावर ने एकीकृत कोरिया की मांग के पक्ष में नारे लगाते हुए हमला किया. 42 वर्षीय लिपर्ट की हालत स्थिर है. इससे पहले उनकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गयी. उनके चहरे और हाथ पर चाकू से हमला किया गया.

उत्तर कोरिया ने इस घटना को ‘न्याय पर चाकू हमला’ करार दिया और कहा कि यह दक्षिण कोरिया में अमेरिका विरोधी भावनाओं को प्रदर्शित करता है. दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन हे ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना सिर्फ अमेरिकी राजदूत पर शारीरिक हमला नहीं है, बल्कि दक्षिण कोरिया-अमेरिका गठजोड़ पर हमला है और इसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता.’’ सोल स्थित योनसेई सेवरेंस अस्पताल के डॉक्टर जंग नाम शिक ने कहा है कि लिपर्ट को अगले तीन-चार दिन तक अस्पताल में रखा जा सकता है.
पुलिस ने हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान किम कि जोंग के रूप में की है. 55 वर्षीय किम का व्यवहार पहले ही अप्रत्याशित रहा है. उधर, वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा, ‘‘ हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि दक्षिण कोरिया में अमेरिकी राजदूत मार्क लिपर्ट पर सोल में आज सुबह उस समय हमला हुआ जब वह भाषण दे रहे थे. हम हिंसा के इस कृत्य की आलोचना करते हैं.’’

Next Article

Exit mobile version