अमेरिकी मीडिया कंपनी बीबीसी डाक्यूमेंटरी ”इंडियाज डॉटर” का करेगी वितरण
न्यूयॉर्क : राष्ट्रीय राजधानी में 16 दिसंबर को 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर आधारित डॉक्यूमेंटरी ‘इंडियाज डॉटर’ भारत में प्रतिबंधित है लेकिन इस महीने के आखिर में अमेरिका में उपलब्ध होगी और एक मीडिया कला संस्थान ने इसके वितरण तथा प्रदर्शन की व्यवस्था की है. शहर के संगठन ‘वुमेन मेक […]
न्यूयॉर्क : राष्ट्रीय राजधानी में 16 दिसंबर को 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर आधारित डॉक्यूमेंटरी ‘इंडियाज डॉटर’ भारत में प्रतिबंधित है लेकिन इस महीने के आखिर में अमेरिका में उपलब्ध होगी और एक मीडिया कला संस्थान ने इसके वितरण तथा प्रदर्शन की व्यवस्था की है.
शहर के संगठन ‘वुमेन मेक मूवीज’ (डब्ल्यूएमएम) ने ट्विटर पर लिखा कि यह डॉक्यूमेंटरी अमेरिका में इस महीने के आखिर में उपलब्ध होगी जो भारत में ‘लैंगिक असमानता और यौन अपराधों’ को उजागर करती है. डब्ल्यूएमएम एक बहुसांस्कृतिक, बहुजातीय गैर-लाभकारी मीडिया कला संस्थान है जो महिलाओं द्वारा और उनके बारे में बने वीडियो तथा स्वतंत्र फिल्मों के निर्माण, प्रचार, वितरण और प्रदर्शन की व्यवस्था करता है.
इसकी स्थापना 1972 में की गयी थी. संगठन ने बताया कि सबटाइटल्स के साथ हिंदी डॉक्यूमेंटरी डीवीडी पर उपलब्ध होगी और इसके पहले से ऑर्डर लिये जा रहे हैं. संगठन ने कहा कि बाफ्टा पुरस्कार विजेता फिल्मकार लेस्ली उडविन की यह डॉक्यूमेंटरी बदलाव की जोशीली आवाज उठाती है और एक प्रेरक युवती के प्रति श्रद्धांजलि है. भारत सरकार ने डॉक्यूमेंटरी के प्रकाशन, प्रसारण पर रोक लगा दी है जिसमें दुष्कर्म के एक दोषी मुकेश सिंह का विवादित इंटरव्यू शामिल है. संस्थान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘दिल्ली में हर 18 मिनट में एक बलात्कार होता है. इसे कई बार दुनिया की ‘रेप कैपिटल’ तक कहा जाता है.’