profilePicture

न्यूयॉर्क के पूर्व आर्चबिशप का निधन

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क के पूर्व आर्चबिशप कार्डिनल एडवर्ड एगन का निधन हो गया है. वह 82 वर्ष के थे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एगन का निधन कल एक न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में दिल का दौरा पडने के बाद हुआ. एगन बाल अवस्था में ही पोलियो से ग्रस्त हो गए थे और वयस्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2015 10:19 AM

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क के पूर्व आर्चबिशप कार्डिनल एडवर्ड एगन का निधन हो गया है. वह 82 वर्ष के थे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एगन का निधन कल एक न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में दिल का दौरा पडने के बाद हुआ. एगन बाल अवस्था में ही पोलियो से ग्रस्त हो गए थे और वयस्क होने पर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ अन्य दुस्वारियों का सामना करना पडा.

साल 2000 में तक्कालीन पोप जॉन पॉल द्वितीय ने एगन को न्यूयॉर्क का आर्चबिशप चुना था। उनसे पहले कार्डिनल जॉन ओकोनोर इस भूमिका में थे. न्यूयॉर्क में 11 सितंबर, 2001 के आतंकवादी हमले के बाद एकन ने अमेरिका के इस प्रमुख शहर में शोकाकुल लोगों के बीच बेहद सकारात्मक और अहम भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version